WordPress और Blogger ,जानिये ब्लॉगिंग के लिए कौन सा प्लेटफार्म है बढ़िया

ब्लॉगिंग का सबसे पहला स्टेप होता है एक अच्छे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन करना | आज के समय में WordPress और Blogger दो काफी लोकप्रिय ब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं और अगर आप भी एक नए ब्लॉग की शुरुआत कर रहे हैं तो इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की आपकी जरुरत के हिसाब से आपके लिए कौन सा ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनना सही रहेगा |
आइए सबसे पहले जानेंगे की Worpress और Blogger क्या है ?
WordPress
WordPress की शुरुआत 2003 में हुई थी और यह एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है | ओपन सोर्स होने के कारण दुनिया के काफी सारे डेवलपर्स ने WordPress के चरणबद्ध डेवलपमेंट में अपना योगदान दिया है और इस ही कारण आज इंटरनेट में WordPress की एक काफी बड़ी कम्युनिटी है | ताजा विश्लेषण के अनुसार इस समय इंटरनेट में 40% वेबसाइट्स WordPress में संचालित की जा रही हैं | WordPress में आपको अपना ब्लॉग होस्ट करने के लिए फ्री और पेड दोनों विकल्प उपलब्ध मिलते हैं | फ्री होस्टिंग में आपके ब्लॉग का डोमेन नाम www.blogname.wordpress.com की तरह उपलब्ध होगा वहीँ पेड होस्टिंग में आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम नाम चुन सकते हैं |
Blogger
Blogger एक फ्री ब्लॉगिंग सर्विस है जिसकी शुरुआत 1999 में Pyra Labs के द्वारा की गयी थी | 2003 में गूगल के द्वारा इस सर्विस का स्वामित्वा ले लिया गया था | Blogger में आप फ्री में अपना ब्लॉग बना सकते हैं और आपके ब्लॉग का डोमेन नाम www.blogname.blogspot.com की तरह उपलब्ध होगा अगर आप अपने ब्लॉग के लिए कस्टम डोमेन नाम चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी से डोमेन नाम खरीदना पड़ेगा |
WordPress vs Blogger
हमें ऐसे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म का चयन करना चाहिए जिसे इस्तेमाल करने के लिए हमे किसी अनुभव की आवश्यकता न हो और हम बड़ी सरलता से अपना ब्लॉग सेटअप कर सकें | Blogger और WordPress दोनों ही प्लेटफॉर्म्स में आप बड़ी आसानी से अपने ब्लॉग में पोस्ट और पेज जैसे कंटेंट आसानी से ऐड कर सकते हैं साथ ही आप आसानी से थीम और थीम लेआउट भी आसानी से चुन सकते हैं |
फ्लेक्सिबिलिटी अन्य सबसे मत्वपूर्ण चीज है जो हमे ब्लॉगिंग प्लेटफार्म चुनते समय ध्यान रखनी चाहिए | Blogger आपको एक साधारण सा ब्लॉग बनाने का प्लेटफार्म देता है जो की काफी सीमित है यानी की Blogger में आप कुछ सीमित इन बिल्ट्स थीम, गैजेट्स और लेआउट्स को ही यूज़ कर सकते हैं जिन्हे की आप कुछ ज्यादा कस्टमाइज भी नहीं कर सकते हैं | इसके अलावा आप Blogger में Plugins और थर्ड पार्ट सॉफ्टवेयर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं |
वहीँ अगर WordPress की बात करें तो ओपन सोर्स होने के कारण आप WordPress में अपने ब्लॉग के लिए हजारों फ्री और पेड थीम्स चुन सकते हैं साथ ही आपको WordPress में अपने ब्लॉग थीम को कस्टमाइज करने का पूरा कन्ट्रोल भी मिलता है | इसके अलावा आप अपने ब्लॉग में आसानी से Plugins और थर्ड पार्टी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करकर प्रोफेशनल ब्लॉग भी बना सकते हैं | वर्तमान समय में WordPress के ऑफिसियल पेज पर 3000 से ज्यादा फ्री थीम्स और 58000 से भी ज्यादा फ्री प्लगिन्स उपलब्ध हैं |
आज के समय में बढ़ते साइबर अटैक्स के बीच सिक्योरिटी एक सबसे महत्वपूर्ण चीज है | Blogger की बात करें तो चूँकि यह गूगल के स्वामित्व होने के कारण गूगल सर्वर्स में होस्ट है तो इस कारण सुरक्षा की दृष्टि से यह काफी सिक्योर है |
सुरक्षा की दृष्टि से WordPress भी अपने आप में एक काफी सिक्योर प्लेटफार्म है जिस कारण इंटरनेट की 40% वेबसाइट इसमें होस्ट हैं चूंकि यह एक सेल्फ होस्टेड प्लेटफार्म है तो सिक्योरिटी के लिए आपके ब्लॉग के बैकअप और अपडेट जैसे तथ्यों का आपको खुद से ही ध्यान रखना होगा |
ब्लॉगिंग के लिए सपोर्ट काफी महत्वपूर्ण है | Blogger की बात करें तो Blogger में सपोर्ट काफी सीमित है | सपोर्ट के लिए आपको सिर्फ कुछ बेसिक गाइड और यूजर फोरम मिलता है | वहीँ फ्री सर्विस होने के कारण आपको इसमें लाइव सपोर्ट नहीं मिल पाता है |
WordPress में सपोर्ट की बात करें तो इंटरनेट में WordPress की सबसे बड़ी सपोर्ट कम्युनिटी है जिसमे की आप अपने सवालों के जवाब आसानी से पा सकते हैं | इसके अलावा आप अपने होस्टिंग प्रोवाइडर से भी लाइव सपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं |
निष्कर्ष
WordPress और Blogger दोनों ही प्लेटफार्म ब्लॉगिंग के लिए काफी अच्छे और पॉपुलर हैं | अगर आप ब्लॉगिंग अपनी हॉबी के लिए या सिर्फ अपनी पोस्ट शेयर करने के लिए बना रहे हैं तो आप Blogger को चुन सकते हैं लेकिन यदि आप अपने ब्लॉग को अगले स्तर पर ले जाना चाहते हैं या व्यावसायिक रूप में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिर WordPress आपके लिए सबसे बेस्ट ब्लॉगिंग प्लेटफार्म है |