जानिये घर के लिए कैसे बिल्ड करें बेस्ट Gaming PC

अगर आप भी गेमिंग का शौक रखते हैं और एक बजट Gaming PC खरीदने या बिल्ड करने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट में हम जानेंगे की कैसे कम बजट में एक बढ़िया Gaming PC बिल्ड किया जाए |
आज के समय में कंप्यूटर गेम्स बहुत ज्यादा ग्राफ़िक्स होने के कारण काफी हैवी हो गए हैं जिन्हे सपोर्ट करने के लिए आपके Gaming PC में एक फ़ास्ट प्रोसेसर , ग्राफ़िक कार्ड , फ़ास्ट ड्राइव , पर्याप्त मेमोरी और हाई डेफिनेशन मॉनिटर का होना बहुत जरूरी है लेकिन साथ में हमे बजट का ध्यान भी रखना होगा |
बजट को ध्यान में रखते हुए हमने अपनी सूची में इन ख़ास कंपोनेंट्स को शामिल किया है जिनके द्वारा आप एक हाई परफॉरमेंस वाला Gaming PC तैयार कर सकते हैं |
Processor
AMD का Ryzen 3 3200G एक एंट्री लेवल लेकिन हाई परफॉरमेंस गेमिंग प्रोसेसर है | यह प्रोसेसर 4 CPU Core के साथ 3.6Ghz और अधिकतम 4.0Ghz की स्पीड पर कार्य करता है | इसके साथ ही यह प्रोसेसर इनबिल्ट 8 GPU Core की Radeon Vega 8 ग्राफ़िक चिप के साथ आता है | चूँकि यह प्रोसेसर इनबिल्ट ग्राफ़िक चिप के साथ आता है इसलिए आपको अलग से ग्राफ़िक कार्ड की बहुत ज्यादा आवश्यकता नहीं होगी साथ ही प्रोसेसर के 4 कोर और ग्राफ़िक चिप किसी भी हैवी ग्राफ़िक्स गेम को आसानी से रन कर पाएंगे | इस प्रोसेसर को आप लगभग 14000/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
Motherboard
GIGABYTE का AMD A320 एक एंट्री लेवल गेमिंग मदरबोर्ड है जो की AMD के Ryzen3 , Ryzen2 और Ryzen1 जनरेशन के सभी प्रोसेसर्स को सपोर्ट करता है | यह मदरबोर्ड मल्टी डिस्प्ले के साथ 4K अल्ट्रा हाई डेफिनेशन डिस्प्ले को सपोर्ट करता है इसके अलावा यह मदरबोर्ड ऑनबोर्ड PCIe Gen3*4 110 M.2 फ़ास्ट ड्राइव को भी सपोर्ट करता है | मदरबोर्ड में आपको ड्यूल मेमोरी स्लॉट मिलते हैं जो की अधिकतम 32GB मेमोरी को सपोर्ट करते हैं | इस मदरबोर्ड को आप लगभग 4000/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
Memory
स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए आपके कंप्यूटर में मिनिमम 16gb RAM होनी जरुरी है | हम आपको Crucial की 16GB DDR4 मेमोरी रेकमेंड करेंगे जो की एक बजट और हाई परफॉरमेंस मेमोरी है जिसको आप लगभग 7900/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
SSD
Gaming PC में OS और गेमिंग ऍप्लिकेशन्स फ़ास्ट एग्जिक्यूट और स्मूथ रन कर सकें इसके लिए आपको अपनी गेमिंग ऍप्लिकेशन्स और कंप्यूटर के OS को SSD में रखना चाहिए | ADATA की SU650 एक बजट ड्राइव है जिसकी स्टोरेज क्षमता 240GB है और Read/Write स्पीड 520/450 MBPS है | इस ड्राइव को आप लगभग 3000/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
HDD
गेमिंग सेटअप और अन्य जरुरी फाइल्स को स्टोर करने के लिए आपको 1TB की हार्ड डिस्क पर्याप्त रहेगी जिसके लिए हम आपको Western Digital की WD10EZEX हार्ड डिस्क रेकमेंड करेंगे | अपनी श्रेणी में यह एक काफी फ़ास्ट हार्ड ड्राइव है जिसकी स्पीड 7200RPM है | इस ड्राइव को आप लगभग 3400/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
Gaming Cabinet
वैसे तो आप अपनी पसंद का कोई भी गेमिंग कैबिनेट चुन सकते हैं लेकिन कम बजट में हम आपको Ant Esports का ICE-130AG मिड टावर कैबिनेट रेकमेंड करेंगे | इस कैबिनेट में आपको रियर फैन और 500W की पावर सप्लाई प्री इन्सटाल्ड मिलती है साथ ही आपको ट्रांसपेरेंट साइड पैनल मिलता है | इस कैबिनेट को आप लगभग 4000/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
Monitor
LG का 22MK400H एक बजट गेमिंग मॉनिटर है जिसमे आपको 1920*1080 रेसोलुशन के साथ 22″ का फुल HD डिस्प्ले मिलता है | मॉनिटर में आपको कनेक्टिविटी के लिए HDMI , D-Sub और VGA पोर्ट मिलते हैं | इस मॉनिटर में आपको AMD Radeon FreeSync और Dynamic Action Sync जैसे गेमिंग फीचर मिलते हैं | इस गेमिंग मॉनिटर को आप लगभग 8000/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
Gaming Keyboard Mouse
Redgear का G-20 एक बजट गेमिंग कीबोर्ड और माउस कॉम्बो है जिसमे आपको RGB Backlit के साथ मल्टीमीडिया कीबोर्ड और 7 प्रोग्रामेबल बटन्स के साथ गेमिंग माउस मिलता है | साथ ही इसमें आपको 16.8 मिलियंस कलर कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी मिलता है | इस कॉम्बो सेट को आप लगभग 1100/- रुपये के बजट में खरीद सकते हैं |
इस प्रकार हमारे द्वारा रेकमेंड की गयी कॉन्फ़िगरेशन से आप लगभग 45000/- रुपये के बजट में एक शानदार परफॉरमेंस वाला Gaming PC तैयार कर सकते हैं |
Very informative and nice post. Thanks